अब एंटरटेनमेंट होगा डबल, One Plus लेकर आ रहा है अनोखा ट्रांसपेरेंट Speaker

By Kusum | Nov 16, 2023

भारतीय बाजार में OnePlus एक नया स्पीकर लेकर आ रहा है। वहीं वनप्लस ने बिना किसी डिटेल के सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग डिवाइस का एक टीजर शेयर किया है। साथ ही टीजर की टैगलाइन 'Wonder of music meets the power of tech' है। 


ये स्पीकर एक पारदर्शी डिजाइन को सपोर्ट करता है, जो नया नहीं है। हालांकि लॉन्च होने से पहले ये वनप्लस के पोर्टफोलियो में इस तरह के डिजाइन के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस स्पीकर सेगमेंट में भी एंट्र कर सकता है क्योंकि, वनप्लस अब तक वायरलेस ईयरबड्स के साथ-साथ ऑडियो कैटेगरी में ईयरफोन पर भी टिक हुआ है। 


ये देखते हुए कि वनप्लस ने बहुत कुछ शेयर नहीं किया है। नया डिवाइस एक स्मार्ट स्पीकर होगा, जिसके ड्राइवर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ एकीकृत हो सकता है। अभी तक, वनप्लस स्पीकर को केवल कमिंग सून के रूप में छोड़ा गया है। इसमें एक विशिष्ट टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है। 


इसके अलावा स्पीकर का डिजाइन एक दिलचस्प पहलू है। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनप्लस इंडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट किया गया है। ऐसा लगता है कि वनप्लस ने अपने नए स्पीकर के लिए पारदशी डिजाइन के साथ जाने का फैसला किया है। 


इसके अलावा स्पीकर का डिजाइन एक दिलचस्प पहलू है। टीजर को देखकर, जिसे वनप्लस इंडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट किया गया है, ऐसा लगता है कि वनप्लस ने अपने नए स्पीकर के लिए पारदर्शी डिजाइन के साथ जाने का फैसला किया है। टीजर वीडियो में स्पीकर के अंदर और वूफर प्लेसमेंट के मैकेनिक्स का भी पता चलता है। 

प्रमुख खबरें

उसे पेट और छाती पर मारो, वो मर जाएगा..क्रूर हमले के बाद देहरादून के पत्रकार की मौत, दो लोग गिरफ्तार

Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari