By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को नेल्प-9 के ब्लाकों में स्थित 22 खोजपरक कुओं की खुदाई के लिए 350 करोड़ रपये की परियोजना को हरित मंजूरी मिल गई है। ये कुएं गुजरात के बनासकांठा, गांधीनगर व अहमदाबाद जिलों में आते हैं। उल्लेखनीय हे कि मार्च 2012 में नेल्प-9 बोली प्रक्रिया के तहत ओएनजीसी को सीबी-सीएनएन-2010:1,6 व नौ ब्लाकों का आवंटन किया गया था। प्रस्ताव के अनुसार कुंओं की खुदाई उक्त ब्लाकों में ही की जानी है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ आकलन समिति (ईएसी) की राय के आधार पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ओएनजीसी को गुजरात में ड्रिलिंग की योजना को मंजूरी दी है। यह मंजूरी सामान्य व विशिष्ट शर्तों के कड़ाई से पालन की शर्त के साथ दी गई है।