महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार की एकमात्र चिंता सत्ता में बने रहना : पंकजा मुंडे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2021

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने के प्रति गंभीर नहीं है और उसकी चिंता केवल सत्ता में बने रहने की है। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव मुंडे ने बीड शहर में अंबाजोगाई मंदिर के दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि बीड जिले के किसान फसल बीमा मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी NCP ? अखिलेश को मिला शरद पवार का समर्थन, चाचा के साथ भी बन सकती है बात

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं जबकि रेत माफिया बिना किसी नियंत्रण के काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, अगर सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों को हल करने में नाकाम रहती है तो मैं और भाजपा देवी दुर्गा की तरह काम करेंगे। राज्य सरकार को केवल सत्ता में बने रहने की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा आयोजित दशहरा रैली में शामिल हुए लोगों के खिलाफ सरकार ने चुनिंदा आधार पर कार्रवाई की।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America