केवल 5 प्रतिशत गैर-मान्यता प्राप्त दलों ने चंदे के बारे में दी जानकारी: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2018

नयी दिल्ली। गैर-मान्यता प्राप्त दलों ने 2013-14 से 2015-16 के दौरान चंदे के रूप में 25.27 करोड़ रुपये प्राप्त किये। लेकिन एक रपट के अनुसार इन पंजीकृत दलों में से केवल 5 प्रतिशत ने चंदे का ब्यौरा दिया। गैर-मान्यता प्राप्त दल उन्हें कहते हैं जो या तो हाल में पंजीकृत हुए या जिन्होंने राज्य पार्टी के लिये विधानसभा या आम चुनावों में जरूरी वोट प्रतिशत हासिल नहीं किये अथवा जिन्होंने पंजीकरण के बाद चुनाव नहीं लड़े।

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की 13 अप्रैल 2018 की अधिसूचना के अनुसार 2,099 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं। इसमें ने 2,044 या करीब 97 प्रतिशत पंजीकृत दल गैर - मान्यता प्राप्त हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केवल पांच प्रतिशत पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों ने 2013-14 से 2015-16 के बीच प्राप्त चंदे के बारे में जानकारी दी।’

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress