विधायकों के पहचान पत्र ही ई-पास के तौर पर मान्य होंगे: मध्यप्रदेश सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

भोपाल। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने के लिए मध्यप्रदेश में विधायकों के पहचान पत्र को ही ई-पास के तौर पर मान्यता दी जायेगी। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि विधायकों के लिये विधानसभा द्वारा जारी पहचान पत्र (आईडी कार्ड) ही ई-पास माना जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का श्रमिकों को तोहफा, 'श्रम सिद्धि' अभियान में हर मजदूर को मिलेगा काम

विधानसभा सदस्य अगर अपने निवास स्थान से अपने विधानसभा क्षेत्र या जिले एवं बैठकों में आना-जाना चाहते हैं, भले ही वह रेड जोन जिला हो तो उनके लिये विधानसभा द्वारा जारी आईडी. कार्ड ही ई-पास के रूप मेंमान्य होंगे। विधानसभा सदस्यों के लिए ई-पास की अलग से आवश्यकता नहीं है। अपर मुख्य सचिव एवं प्रदेश नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आईसीपी केशरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस संबंध में परिपत्र जारी किया है, जो परिवहन विभाग, सभी संभागों के आयुक्तों, जिलाधीशों तथा पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, चन्नी के बयान पर बोले रवनीत बिट्टू, शहीदों के प्रति क्या नहीं है कोई सम्मान?

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी

Microsoft OneNote: काम करते समय हो रहे हैं परेशानी? आईए जानें माइक्रोसॉफ्ट एप के बेहतरीन एआई तकनीक के बारे में