OpenAI जल्द शुरु करेगा नए टूल के लिए टेस्टिंग, स्लैक और गूगल ड्राइव के लिए फायदेमंद है

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 19, 2025

इंटरनेट की दुनिया में तकनीकी सुविधाएं बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दे कि, जल्द ही ओपन एआई ChatGPT Connectors नामक एक न्यू फीचर लॉन्च करने वाला है, अभी इस पर टेस्टिंग चल रहा है। इस फीचर से चैटबॉट अन्य प्लेटफॉर्म्स से कनेक्ट होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर केवल ChatGPT Teams के सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसको गूगल ड्राइव और स्लैक के साथ एड ऑन किया जाएगा। इस टूल का गोल है कि चैटजीपीटी को प्लेटफॉर्म के आंतरिक डेटा से जोड़ना और यूजर्स की पूछताछ का जवाब उसी ज्ञान के आधार पर देना है।


आखिर क्या है ChatGPT Connectors?


टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, ओपन एआई जल्द ही इस न्यू फीचर का बीटा टेस्ट शुरु करने वाला है। आपको बता दें कि, ChatGPT Connectors एक एंटरप्राइज टूल है, जो कि थर्ड पार्टी के डेटाबेस और कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स से कनेक्ट करता है, इससे जानकारी प्राप्त करता है और यूजर्स को उनके सवालों का जवाब देगा।


रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में यह टूल गूगल ड्राइव और स्लैक के साथ काम करेगा और बाद में इसे Microsoft SharePoint और Box तक विस्तार कर दिया जाएगा। इस फीचर से टेक्सट डेटा को एक्सेस कर सकेगा, जिसमें फाइल्स, प्रेजेंटेशन, स्प्रेडशीट्स और स्लैक की बातचीत शामिल होगी।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत