Kashmir में Terrorists के लिए काल साबित हो रहा है सुरक्षा बलों का Operation Trinetra II

By नीरज कुमार दुबे | Jul 19, 2023

जम्मू-कश्मीर में एक ओर एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास करने वालों का काम तमाम किया जा रहा है तो दूसरी ओर कश्मीर में छिपे आतंकवादियों के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। इस कड़ी में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।’’ सेना ने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। गोलीबारी वाले स्थान पर हथियरों के भंडार का भंडाफोड़ कर वहां से चार एके राइफल, छह हथगोले एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। सेना ने बताया कि अभियान अब भी जारी है।


चार विदेशी आतंकी मारे गये


दूसरी ओर, अभी एक दिन पहले ही पुंछ जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस चार विदेशी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था। इस अभियान ने क्षेत्र में संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया था। इस ऑपरेशन के बारे में राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर छह के कमांडर ब्रिगेडियर एमपी सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि एक वन क्षेत्र में चार विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया था कि अंदरूनी इलाकों में भारी हथियारों से लैस ऐसे आतंकवादियों की मौजूदगी क्षेत्र को अस्थिर करने के प्रयासों का संकेत है और अगर समय पर इन्हें ढेर नहीं किया गया होता तो ये आतंकवादी आने वाले दिनों में बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते थे।

इसे भी पढ़ें: Punjab के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे Kashmiri Sikhs, प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही राहत सामग्री

क्या है ऑपरेशन त्रिनेत्र?


हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र 2’ शुरू किया है। इससे पहले पुंछ के मेंढर इलाके में 20 अप्रैल को सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के बाद सेना ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ को शुरू किया था। अब ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 चल रहा है। इसके तहत सेना की ‘स्पेशल फोर्सेज़’ को तैनात किया गया है। इसके अलावा, सीमा पार से हथियारबंद आतंकवादियों, हथियारों और नशीले पदार्थों को भेजने की कोशिशों के मद्देनजर वाहनों की आकस्मिक तलाशी और औचक जांच तेज कर दी गई है।


पुलवामा में सतर्कता


इसके अलावा, सुरक्षा बल पुलवामा में भी अलर्ट पर हैं क्योंकि खबर है कि पुलवामा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने वन विभाग के दो कर्मियों को गोलियां मारकर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जहांगीर अहमद चेची और इमरान यूसुफ ने रात में गश्त के दौरान बागंदर पुल के निकट सोनाबंजर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जैसे ही वे संदिग्ध गतिविधि वाली जगह की ओर गए, अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यूसुफ की हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में पुलवामा स्थित एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया।


ठिकानों पर छापेमारी


दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में इस साल की शुरुआत में एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या के सिलसिले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को राज्य के तीन जिलों में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों के घर भी शामिल हैं। हम आपको याद दिला दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित अचन इलाके में फरवरी में संजय शर्मा की हत्या कर दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि एसआईए ने तीसरे दौर की तलाशी के दौरान 10 ठिकानों पर छापेमारी की जिनमें से पांच ठिकाने अनंतनाग में, चार शोपियां में और एक कुलगाम में है। ये तीनों जिले दक्षिण कश्मीर के हैं। इन 10 ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सक्रिय आतंकवादियों दानिश हामिद थोकेर उर्फ खालिद, उबैद पैडर (दोनों चकूरा शोपियां के हैं) और हेफ शिरमल निवासी अबरार फारूक वानी के घर भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन