Punjab के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे Kashmiri Sikhs, प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही राहत सामग्री

पंजाब में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। भारी बारिश के कारण कई जिले बाढ़ से जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ से प्रभावित इलाकों से अब तक 27 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है।
पंजाब के कई इलाके बाढ़ से काफी प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राज्य सरकार के अलावा कई स्वयंसेवी संगठन तो आगे आये ही हैं साथ ही कश्मीर में रह रहे सिखों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। कश्मीर के सिखों का कहना है कि जब 2014 में कश्मीर में बाढ़ आई थी तो सभी ने हमारी मदद की थी इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि पंजाब को ऐसे मुश्किल समय में मदद करें। प्रभासाक्षी संवाददाता ने देखा कि श्रीनगर में गुरुद्वारों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्र कर उन्हें प्रभावित इलाकों में भेजा जा रहा है। यहां सिख समुदाय मुस्लिमों के साथ मिलकर खाद्य सामग्री और दैनिक उपभोग की वस्तुओं को एकत्र कर रहा है। सभी समुदाय एकजुट होकर यही कोशिश कर रहे हैं कि बाढ़ प्रभावितों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके।
इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: पुंछ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादियों की मौत
हम आपको बता दें कि पंजाब में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। भारी बारिश के कारण कई जिले बाढ़ से जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ से प्रभावित इलाकों से अब तक 27 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। पंजाब के 18 जिलों के 1,422 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और इन इलाकों में 168 बचाव शिविर चल रहे हैं।
अन्य न्यूज़












