By अनन्या मिश्रा | Dec 16, 2025
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंगनबाड़ी के 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यूपी आंगनबाड़ी के तहत करीब 24 जिलों में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के पदों पर भर्ती की जा रही है। हालांकि कुछ जिलों में आवेदन प्रोसेस बंद हो चुका है। तो वहीं कुछ जिलों में एप्लीकेशन विंडो अभी भी खुली है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।
इस भर्ती के तहत ग्राम सभा/वार्ड की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा महिला/विधिक तलाकशुदा/परित्यक्ता महिलाओं को पहले वरीयता दी जाएगी।
वहीं गरीबी रेखा के नीचे तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलाएं न मिलने पर उसी ग्राम सभा/वार्ड शहरी क्षेत्रों की निवासी गरीबी रेखा से ऊपर की विधवा महिला/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। वहीं आप इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जिलेवार नोटिफिकेशन चेक कर सकती हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए UP ICDS की ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर विजिट करें।
फिर अपना जिला चुनें और अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
फिर रजिस्टर नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें फिर मांगी गई जानकारी भर दें।
इसके बाद बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी भरें।
अब फोटो, साइन अपलोड केरं और फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट करें।
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
बता दें कि ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक खाली पदों की संख्या बढ़ या घट सकती है। खाली पदों पर भर्ती करने या न करने का आखिरी फैसला चयन समिति के अधीन होगा। वहीं भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप यूपी आंगनवाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।