किरण के नामांकन के बाद बोले अनुपम खेर, विपक्ष का एकमात्र एजेंडा मोदी को हटाना है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

चंडीगढ़। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना है और वह देश के लिये अपने ब्लूप्रिंट या दृष्टिकोण पर बात नहीं कर रहा। मोदी के नेतृत्व को लेकर आत्मविश्वास से भरे अनुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। अपनी पत्नी और चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर अनुपम ने कहा कि मैं पिछले नौ महीने से अमेरिका में रह रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि प्रधानमंत्री के पक्ष में लहर है। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘होटल मुंबई’ मानवता के धर्म को रेखांकित करती है- अनुपम खेर

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, अन्य लोगों (विपक्ष) को लेकर बहुत विश्वसनीयता नहीं है, वे केवल श्री मोदी को हटाने की बात करते हैं। वे इस बारे में बात नहीं करते कि भारत के लिये उनका ब्लूप्रिंट और दृष्टिकोण क्या है। इस बारे में बात नहीं करते कि क्या किया जाना चाहिये या वह क्या करना चाहते हैं। इसके बजाय उनका सीमित एजेंडा है कि मोदी को हटाया जाए। 

प्रमुख खबरें

मुलायम सिंह के परिवार से घबराई हुई है BJP : Shivpal Yadav

Prajwal Revanna Sex Video Case | कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- रेवन्ना को जर्मनी भागने में किसने मदद की?

Israel-Hamas युद्ध के बीच फिर से पश्चिम एशिया की यात्रा पर पहुंच रहे हैं Blinken

गेंदबाजों से एक कदम आगे रहने के कारण ही Gaikwad को मिली सफलता : Hussey