नरेंद्र मोदी के डर से एकसाथ आए हैं विपक्षी नेता: स्मृति ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2019

झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल)। विपक्षी पार्टियों की कोलकाता में हाल में हुई रैली पर कटाक्ष करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि जो नेता जीवनभर एक दूसरे का विरोध करते रहे वे अपने ‘‘निजी हितों’’ को पूरा करने और ‘‘नरेंद्र मोदी के डर से’’ एकसाथ आ गये हैं। 

 

ईरानी ने यहां भाजपा की ‘‘गणतंत्र बचाओ’’ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल ने अनोखी स्थिति देखी जहां लोग (विपक्षी नेता) राजनीतिक मंच पर एकसाथ आए। उनका जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (विपक्षी नेता) नरेंद्र मोदी के डर से एकसाथ आए हैं। वे अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए एकसाथ आए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: प्रियंका के कांग्रेस में आने पर बोले राहुल गांधी, अब हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे

 

उन्होंने जिंदगी भर एक दूसरे का विरोध किया लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा को रोकने के लिए वे एकसाथ आए हैं।’’ ईरानी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि ममता को कांग्रेस में रहने के दौरान परेशान किया गया था।

प्रमुख खबरें

एमसीडी आयुक्त की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने की फाइल शहरी विकास मंत्री के पास लंबित: उपराज्यपाल सचिवालय

इराकी अधिकारी कर रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या मामले की जांच

नवलनी के समूह के लिए काम करने के आरोप में दो रूसी पत्रकार गिरफ्तार

Gujarat, Rajasthan में छापेमारी के बाद 230 करोड़ रुपए की Mephedrone जब्त, 13 लोग गिरफ्तार