नरेंद्र मोदी के डर से एकसाथ आए हैं विपक्षी नेता: स्मृति ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2019

झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल)। विपक्षी पार्टियों की कोलकाता में हाल में हुई रैली पर कटाक्ष करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि जो नेता जीवनभर एक दूसरे का विरोध करते रहे वे अपने ‘‘निजी हितों’’ को पूरा करने और ‘‘नरेंद्र मोदी के डर से’’ एकसाथ आ गये हैं। 

 

ईरानी ने यहां भाजपा की ‘‘गणतंत्र बचाओ’’ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल ने अनोखी स्थिति देखी जहां लोग (विपक्षी नेता) राजनीतिक मंच पर एकसाथ आए। उनका जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (विपक्षी नेता) नरेंद्र मोदी के डर से एकसाथ आए हैं। वे अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए एकसाथ आए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: प्रियंका के कांग्रेस में आने पर बोले राहुल गांधी, अब हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे

 

उन्होंने जिंदगी भर एक दूसरे का विरोध किया लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा को रोकने के लिए वे एकसाथ आए हैं।’’ ईरानी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि ममता को कांग्रेस में रहने के दौरान परेशान किया गया था।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति