राजनाथ सिंह ने कहा- सीएए, एनआरसी पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए के तहत किसी के भी नागरिकता अधिकार को लिया नहीं जाएगा।  अगले महीने विधानसभा चुनाव के पहले कोंडली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोग सीएए पर राजनीति कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग में कोई प्रदर्शनकारी मर क्यों नहीं रहा है?: दिलीप घोष

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें (विपक्षी दलों) बताना चाहता हूं कि वे विपक्ष का दायित्व निभाऐं। लेकिन, उन्हें अपना राष्ट्रधर्म नहीं भूलना चाहिए।’’ त्रिलोकपुरी में दूसरी रैली में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धर्म को लेकर राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘‘सीएए के मुद्दे पर वे (विपक्षी दल) नफरत की स्याही से इतिहास लिखने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा धर्म पर राजनीति नहीं करती है।’’ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साफ पानी, पर्याप्त बसें और मुफ्त वाई फाई मुहैया कराने में ‘‘बुरी तरह नाकाम’’ रहे हैं।  सिंह ने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि उन्होंने मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली दी है। लेकिन कोई भी कुछ सिक्कों से हमारे ईमान को खरीद नहीं सकता। भारत के लोगों का आत्मसम्मान है।’’

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America