पीएम मोदी का विरोधियों पर तंज, कहा- विपक्ष को ‘जीरो बट्टे सन्नाटा’ मिलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

बांदा। देश में आधी लोकसभा सीटों पर चुनाव खत्म होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें ‘जीरो बट्टे सन्नाटा’ हासिल होगा। उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आधे चुनाव खत्म होने के बाद विपक्षी नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं क्योंकि वे जानते हैं कि परिणाम क्या आने वाला है।’’

इसे भी पढ़ें: हार सुनिश्चित देखकर विपक्षी पार्टियों ने EVM पर फोड़ा ठीकरा: नरेंद्र मोदी

सरकार की आलोचना करने के लिए विपक्ष पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के पूर्वार्द्ध में विपक्ष मोदी को गाली देता रहा लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अब शेष आधे चुनाव में विपक्ष ईवीएम को गाली देगा।’’ उनका बयान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की इस शिकायत के परिप्रेक्ष्य में आया है कि 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में देश भर में ईवीएम में गड़बड़ी थी। हिंदी सिनेमा ‘निल बट्टे सन्नाटा’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष को ‘जीरो बट्टे सन्नाटा’ मिलेगा।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh