By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017
लार्सन एंड टूब्रो की निर्माण इकाई को 2,400 करोड़ रुपये के आर्डर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले हैं। इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज एल एंड टी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एल एंड टी कंस्ट्रक्शन के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को 2,400 करोड़ रुपये के आर्डर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले हैं।’’
कंपनी को पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका में 400 केवी पारेषण लाइन और सब-स्टेशन तथा 33 केवी प्राइमरी सब-स्टेशन एवं संबंधित केबलिंग के आर्डर मिले हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों से 765 केवी और 400 केवी के पारेषण लाइन के आर्डर मिले हैं।