Oscars 2020: फिल्म Joker के एक्टर Joaquin Phoenix को पहली बार मिला ऑस्कर

By रेनू तिवारी | Feb 10, 2020

फिल्म ‘जोकर’ (Joker) में अपने बेहतरीन अभिनय से बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड (एसएजी) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत चुके जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) ने ऑस्कर अवार्ड (Oscars 2020) भी अपने नाम किया। फीनिक्स (45) का यह पहला ऑस्कर पुरस्कार है। फीनिक्स ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नस्ली भेदभाव, जलवायु परिवर्तन और लिंग असमानता जैसे मुद्दों को छुआ। वहीं जोकिन फीनिक्स अपने दिवंगत भाई रीवर फीनिक्स को भी याद किया, जिनकी 1993 में मौत 23 साल की उम्र में ‘ड्रग ओवरडोज’ के कारण हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: कोई मिला कूड़े में खाना ढूंढ़ते तो कोई पागलखाने में... पाई-पाई को मोहताज ये बॉलीवुड सितारे

जोकर एक 2019 की अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्माण और निर्देशन टॉड फिलिप्स Todd Phillips ने किया हैं। कॉमिक बुक्स के इतिहास में सबसे खतरनाक विलन अगर किसी को माना जाता है तो वह है जोकर। बैटमैन सीरीज की कॉमिक्स, कार्टून और फिल्मों में जोकर की दहशत देखते ही बनती है। अब इसी किरदार जोकर पर एक पूरी फिल्म पेश की गई है। 

इसे भी पढ़ें: WOW! अपने प्राणनाथ के साथ valentines day पर ऐसा करने वाली हैं सनी लियोनी

 

फिल्म की कहानी

फिल्म में एक किरदार है किसका नाम आर्थर फ्लेक (जोकिन फीनिक्स) हैं। आर्थर फ्लेक अपनी जिंदगी से काफी निराश है वह अपने आपको लेकर बिलकुल खुश नहीं है। आर्थर फ्लेक अपनी मां के साथ रहता है और अपनी पॉकिट मनी के लिए पार्ट टाइम एक जोकर का काम करता है। काम करने के बावजूद उसके पास पैसे की बहुत कमी है, पैसे से जुड़ी उसकी मुसीबतें लगतार बढ़ रही हैं। लगातार परेशानियों से जूझ रहा आर्थर फ्लेक को एक दिन एक ऐसी बीमारी हो जाती हैं जिसमें वह अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर सकता। आर्थर एक स्टैंड-अप कमीडियन बनना चाहता है और अपनी डायरी में जोक्स लिखता रहता है। लेकिन इसी बीच आर्थर की मानसिक अवस्था बिगड़ती चली जाती है। आर्थर धीरे-धीरे पागलपन की ओर बढ़ने लगता है और एक क्रिमिनल बन जाता है।

 

प्रमुख खबरें

किसकी वजह से शहीद हुए, पहले कहां कोई शहीद होता था?, पुंछ में हुए आतंकी हमले पर यह क्या बोल गए तेजप्रताप

जाने-माने वकील Sai Deepak ने कहा- भारत के लिए आने वाले पांच साल आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ अस्थिरता वाले भी होंगे

Dehradun में कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

Karnataka में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या