BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

By Kusum | Dec 21, 2024

भारत के ओटीटी सुपर ऐप और लीडिंग ओटीटी एग्रीगेटर OTTplay ने बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक BSNL के सात अपनी साझेदारी की घोषणा की है। 


300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री

अपनी तरह की पहली पहल में, बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके। ये सर्विस जनवरी में पायलट के तौर पर शुरू की जाएगी। 


BSNL का फाइबर टू द होम नेटवर्क यूजर्स को क्लियर विजुअल्स के साथ फ्री लाइव टीवी सर्विसेज और पे टीवी सुविधा प्रदान करेगा। IFTV सर्विस और OTTplay की विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का लाभ उठाते हुए बीएसएनएल ग्राहकों को ब्लॉकबस्टर मूवी, ट्रेंडिंग वेब सीरीज, प्रीमियम कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और रिजनल प्रोग्रामिंग तक एक्स्क्लूसिव एक्सेस मिलेगा। बीएसएनएल के FTTH नेटवर्क पर क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग के साथ लाइव चैनल्स और प्रीमियम पे टीवी कंटेंट तक पहुंच को सक्षम करते हुए, सभी बीएसएनएल FTTH ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के इस एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज