पिछली बार की तुलना में चेन्नई सुपरकिंग्स बल्लेबाज काफी अधिक आक्रामक हैं: एरिक सिमंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2021

शारजाह। चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों ने यूएई की धीमी पिचों पर पिछली बार की तुलना में अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करने की योजना बनाई है और अपने पहले दो मैचों में उन्होंने ऐसा ही किया। सिमंस ने साथ ही कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2020 सत्र में लचर प्रदर्शन के बाद सबक सीख लिया है। 2020 सत्र भी यूएई में ही हुआ था।

इसे भी पढ़ें: CSK vs KKR IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं नाइट राइडर्स के गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सिमंस ने कहा, ‘‘हमने पहले ही बात की है कि आईपीएल (2021) के पहले चरण में भारत में हमारे लिए क्या चीजें सही रही। हमने बात की कि यहां (पिछली बार संयुक्त अरब अमीरात में) हमने क्या गलत किया था। आपको पता है कि अधिकतर समय खराब प्रदर्शन सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज होती है।’’ सुपरकिंग्स शुक्रवार को यहां बेंगलोर की टीम को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया।

इसे भी पढ़ें: भारत, अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा की, 26/11 हमले के दोषियों पर कार्रवाई का आह्वान

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि पिछला आईपीएल सीखने के लिहाज से उनके लिए अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले आईपीएल में हमारे लिए क्या गलत रहा, यह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक था। लेकिन मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर हमारी बल्लेबाजी की आक्रामकता है, हम इस बार पिछली बार की तुलना में काफी अधिक आक्रामकता के साथ खेल रहे हैं।’’ सिमंस ने मैच में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले आलराउंडर ड्वेन ब्रावो की तारीफ करते हुए कहा कि टीम उनके प्रदर्शन से ‘बेहद खुश’ है और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पिछले कुछ मैचों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। कोच ने दो विकेट चटकाने वाले आलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी सराहना की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि टीम 170-180 रन का स्कोर खड़ा करने की सोच रही थी।

पडिक्कल ने 70 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक जब इस तरह की शुरुआत होती है तो आप कम से कम 170-180 रन बनाने के बारे में सोचते हो। हमने इस तरह का कोई लक्ष्य नहीं बनाया था क्योंकि स्कोर इससे अधिक भी बन सकता था।’’ पडिक्कल ने कहा, ‘‘हम गेंद को पूर्व निर्धारित योजना से नहीं खेलना चाहते थे और अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे, दुर्भाग्य से आज पारी के अंत में चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही लेकिन उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में हम ऐसा कर पाएंगे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America