कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर होना चाहिए: पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि इस समय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान राज्य में पार्टी को मजबूत करने पर होना चाहिए। पार्टी प्रभारी अजय माकन के संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी के ही विभिन्न गुटों में नारेबाजी की कथित घटनाएं सामने आई हैं। इस बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि इसे नकारात्मकता से नहीं लेना चाहिए। पायलट ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं में जोश हैं, सब मिलकर काम करना चाहते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने अति उत्साह में अपनी बात रखी होगी। सीमित कार्यक्रम हो और ज्यादा लोग आ जाते हैं तो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाता है लेकिन इसे नकारात्मकता से इसे नही लेना चाहिए।’’ 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर राजस्थान में बड़ा रक्तदान अभियान चलाया गया 

उन्होंने, ‘‘मुझे लगता है कि हम सबका ध्यान इस बात पर केन्द्रित हो कि पार्टी कैसे मजबूत हो। आगे पंचायती चुनाव, नगरपालिका चुनाव होने हैं। मैंने कहा है कि 36 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं इसलिए हमें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ इसके साथ ही पायलट ने पार्टी प्रभारी माकन द्वारा संभागवार पार्टी नेताओंऔर कार्यकर्ताओं से संवाद के कार्यक्रम को सकारात्मक कदम बताया।

कांग्रेस द्वारा ‘स्पीकअप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधे जाने को लेकर पायलट ने कहा कि इस बारे में पार्टी नेता राहुल गांधी की बातें बहुत जायज हैं क्योंकि देश आर्थिक मोर्चे पर भयंकर संकट में है। जीडीपी में भारी गिरावट हुई जो उद्योग बंद हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया, जबकि हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी, वेतन में कटौती हो रही हैं, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक हालात पर पायलट ने जताई चिंता, कहा- केंद्र सरकार के पास अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोई योजना नहीं 

पायलट ने कहा कि वहीं मीडिया में आ रहा है कि चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, आक्रमण कर रहा है लेकिन सरकार का इस बारे में न तो कोई स्पष्ट रुख है न ही जवाब देने की मंशा है। उन्होंने कहा, ‘‘ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दे मीडिया में चल रहे हैं लेकिन असली मुद्दा अर्थव्यवस्था का आंतरिक सुरक्षा का है, सीमाओं पर जो लगातार अतिक्रमण हुआ है उसका है।’’ पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और पूरा देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा हुआ है, जो भी जवाबी कार्रवाई करनी है अगर केंद्र सरकार करती है तो पूरा देश एकजुटता से उसका समर्थन करेगा।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : Barabanki जिले में बुजुर्ग दंपति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Khalistani अलगाववादी Nijjar हत्या मामले में Canada में चौथा भारतीय नागरिक गिरफ्तार

India को दोहरे अंक की वृद्धि दर के लिए बाजार सुधारों पर ध्यान देने की जरूरत: ADB Chief Economist

बीते वित्त वर्ष में देश का कोयला आयात 7.7 प्रतिशत बढ़कर 26.82 करोड़ टन पर : M Junction Services