सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर राजस्थान में बड़ा रक्तदान अभियान चलाया गया

Rajasthan

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को 43 वर्ष के हो जाएंगे और इस अवसर पर उनके समर्थक राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे, जिसमें हजारों यूनिट रक्त एकत्रित करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है।

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को 43 वर्ष के हो जाएंगे और इस अवसर पर उनके समर्थक राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे, जिसमें हजारों यूनिट रक्त एकत्रित करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। पायलट ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी के दौर में जयपुर नहीं आएं और वे इसके बजाय राज्य में जगह-जगह रक्तदान करें। यूं तो यह अभियान पायलट के जन्मदिन पर समाजसेवा के रूप में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन कई लोग इसे इस राजनीतिक संदेश के रूप में भी देख रहे हैं कि पायलट को अब भी बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं तथा युवाओं का समर्थन प्राप्त है जबकि इस समय वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा उप मुख्यमंत्री नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने दी लोगों को हिदायत

अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ पायलट के असंतोष जताने से प्रदेश की राजनीति पर खड़ा हुआ संकट पिछले महीने सुलझ गया। पायलट के समर्थकों ने सोमवार को राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई है। उनका उद्देश्य हजारों यूनिट खून जमा करके रिकॉर्ड बनाना भी है। पायलट ने अपने जन्मदिन के पूर्व एक बयान में कहा, ‘‘मैंने सभी से अपील की है कि मुझे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सात सितंबर को जयपुर में जमा नहीं हों। जनता की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है और हम सभी को अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: नयी पर्यटन नीति को राजस्थान कैबिनेट की मंजूरी, नशा मुक्ति केंद्रों के संचालन के लिए बनेंगे नियम

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में महामारी के कारण रक्तदाताओं की संख्या घटने की वजह से अस्पतालों और ब्लड बैंक में खून की कमी है, ऐसे में यदि पार्टी कार्यकर्ता इस चुनौतीपूर्ण समय में रक्तदान करें तो मदद मिलेगी। पायलट ने कहा, ‘‘यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महान सेवा होगी। राजस्थान की जनता का समर्थन और प्यार मेरे सार्वजनिक जीवन में शक्ति का स्रोत रहा है और मैं जनता के आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ हूं।’’ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाये जाएंगे और करीब 450 स्थान तय कर लिये गये हैं, जहां शिविर लगाये जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़