हमारे सांसद घूम रहे हैं, आतंकवादी भी... जयराम रमेश का विवादित बयान, भाजपा ने किया पलटवार

By अंकित सिंह | May 29, 2025

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को पहलगाम हमले के पीछे के आतंकवादियों और वैश्विक मंच पर भारत के आतंकवाद विरोधी संदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों के बीच तुलना करके विवाद खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बाद, भाजपा ने बिना समय गंवाए तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जयराम रमेश ने सबसे घृणित तुलना की है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकवादी चार अन्य हमलों में शामिल थे और आज खुलेआम घूम रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए चुने गए सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि हमारे सांसद और आतंकवादी दोनों ही खुलेआम घूम रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री सिर्फ तारीफ चाहते हैं, टैरिफ़ पर बातचीत नहीं, जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


जयराम रमेश ने एएनआई से कहा कि सुनने में आ रहा है कि 25 और 26 जून को विशेष सत्र बुलाया जा सकता है क्योंकि यह आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ है। हमारे देश में 2014 से अघोषित आपातकाल लागू है। वह 50 साल पहले जो हुआ उसके लिए विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं? आज के सवालों से ध्यान हटाने के लिए वे इस बारे में बात कर रहे हैं। हम आरएसएस की भूमिका को भी उजागर करेंगे, हम हकीकत को पूरे देश के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम के ये आतंकवादी चार हमलों में शामिल थे और फिर भी वे इधर-उधर घूम रहे हैं। हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं। हम ये सवाल गंभीरता से पूछ रहे हैं। 

 


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे इन सवालों का जवाब नहीं देते हैं। भाजपा केवल कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाती है। उनका हमला कांग्रेस पार्टी पर है, आतंकवादियों पर होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हर दिन जो मिसाइलें दागी जा रही हैं, वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दागी जा रही हैं। आतंकवादियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच घृणित तुलना करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “इस तरह से कांग्रेस न केवल हमारे सैन्य हमले (ऑपरेशन सिंदूर) को चुट पुट कहकर बल्कि हमारे कूटनीतिक हमले को भी कमतर आंक रही है।” उन्होंने आगे सवाल किया, “क्या संसद को उन पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?”

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Trump के पर कतरे गये तो India-Pak के बीच फिर शुरू हो सकता है युद्ध, US Court में अमेरिकी अधिकारियों ने दी दलील


भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सबसे शर्मनाक, निंदनीय और बेबुनियाद बयान है। संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। हमारे सांसद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए साझेदार देशों का दौरा कर रहे हैं और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से की है। यह वही पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को 'गुंडा' कहा था... ये वही लोग हैं जिन्होंने बालाकोट हवाई हमलों का सबूत मांगा था। उन्होंने बार-बार सेना का अपमान किया है। सैन्य हमले पर सवाल उठाने के बाद अब वे कूटनीतिक हमले पर सवाल उठा रहे हैं। पहले उन्होंने अपने ही सांसद शशि थरूर को घेरा और अब अपने सहयोगी सांसदों के खिलाफ यह टिप्पणी निंदनीय है। पाकिस्तान यही चाहता है। पाकिस्तान खुद को क्लीन चिट देने के लिए इस तरह के बयानों का इस्तेमाल करता है। जयराम रमेश पाकिस्तान के डीजी-आईएसपीआर की भाषा बोल रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील