हमारे संबंध सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं, लालू यादव के जन्मदिन पर बोले राहुल गांधी

By अंकित सिंह | Jun 11, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उनका रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साझा मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित एक गहरा मानवीय बंधन है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यादव बुधवार को 77 वर्ष के हो गए। राहुल ने एक्स पर लिखा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

 

इसे भी पढ़ें: जगन ने पांच साल भाजपा के आगे समर्पण किया; प्रधानमंत्री मोदी के पालक पुत्र बने : आंध्र कांग्रेस प्रमुख


राहुल गांधी ने आगे लिखा कि हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा - यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है। आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज़ उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है। आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

 

इसे भी पढ़ें: पीएम आवास पर मोदी की सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात, पाकिस्तान का खोला था काला चिट्ठा


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने कहा, "मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।" कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन सहयोगी हैं और एनडीए गठबंधन के खिलाफ महागठबंधन के हिस्से के रूप में आगामी बिहार चुनाव लड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई