Oval Invincibles ने तीसरी बार जीता द हंड्रेड का खिताब, जमकर हुई पैसों की बारिश

By Kusum | Sep 01, 2025

ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड 2025 का खिताब जीता है। सैम बिलिंग्स की कप्तानी में टीम ने फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को मात दी। नीता अंबानी के मालिकाना हक वाली टीम का ये लगातार तीसरा खिताब है। वहीं खिताब के साथ टीम में जमकर पैसों की बारिश हुई।

सैम बिलिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 41 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके भी जड़ेय़ वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 28 गेंदों में 40 रनों की अहम पारी खेली।

वहीं जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स 142 रन ही बना पाई। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने संघर्ष करते हुए एक अच्छी पारी खेली लेकिन वो उनकी टीम के काम नहीं आ पाई। स्टोइनिस ने 38 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। ओवल इनविंसिबल्स ने 26 रनों से फाइनल मैच अपने नाम किया। इस दौरान नाथन साउटर को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया जिन्होंने 20 गेंदों के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। 

बता दें कि, द हंड्रेड का ये पांचवां सीजन था। लगातार तीसरी बार है जब ओव इनविंसिबल्स चैंपियन बन है। इस टीम ने इससे पहले 203 में मेनचेस्टर ऑरिजिनल्स और 2024में साउथर्न ब्रेव को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स भी एक बार खिताब जीत चुकी है। 

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना