मुम्बई और ठाणे में 100 मिमी से अधिक हुई वर्षा, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

मुम्बई। मुम्बई के उपनगरीय और निकटवर्ती ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सामेवार को इन इलाकों और कोंकण के अन्य इलाकों में और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया है। ठाणे-बेलापुर औद्योगिक संघ क्षेत्र में स्थित वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 213.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मुम्बई शाखा के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर ने ट्वीट किया कि मुम्बई और उसके आस-पास भारी बारिश हुई। वहीं ठाणे /पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में छह जुलाई सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में बेहद भारी (115.6 मिमी से अधिक) बारिश हुई। मुम्बई, कोंकण में अगले चौबीस घंटे में भी भारी बारिश होने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: भारी बारिश से मुंबई बेहाल, निचले इलाकों में जलजमाव 

मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज़ मौसम केन्द्र ने सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 116.1 मिमी बारिश दर्ज की। जबकि दक्षिण मुम्बई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इस दौरान 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मथेरान केन्द्र में पिछले 24 घंटे में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पालघर की दहानु वेधशाला में 60.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इनके अलावा नासिक मौसम केन्द्र ने 13.4 मिमी, रत्नागिरि वेधशाला में 5.4 मिमी, हारने वेधशाला में 5.9 मिमी, उस्मानाबाद जिले के मराठावाड़ क्षेत्र में इस दौरान 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, पिछले कई दिनों से पड़ रही थी भयंकर गर्मी 

होसालिकर ने कहा कि उपग्रह तस्वीरों में गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों पर घने बादल दिख रहे हैं और उन इलाकों में भारी बारिश को लेकर आगाह किया। मुम्बई और कोंकण के अन्य इलाकों में भी शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है। उपनगरीय मुम्बई में रविवार को भारी बारिश के बाद पवई झील भी उफान पर है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा : Abhishek Banerjee

अदालत ने जेल में बंद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज की

Chinese Astronauts छह महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौटे

International Labour Day 2024: हर साल 01 मई को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, जानिए इतिहास और महत्व