Amit Shah मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा : Abhishek Banerjee

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी और कहा कि यदि भाजपा नेता जीत गए तो वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

बनर्जी ने मथुरापुर सीट से पार्टी उम्मीदवार बापी हलदर के पक्ष में प्रचार के लिए आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘यदि आप चाहते हैं कि अभिषेक बनर्जी सक्रिय राजनीति छोड़ दें, तो मैं चाहूंगा कि आप उन तीन विकल्पों में से किसी एक को पूरा करें जो मैं आज आपको दे रहा हूं।

आप राज्य का 1,64,000 करोड़ रुपये का बकाया जारी करें और मैं 24 घंटे के भीतर सेवानिवृत्त हो जाऊंगा। दूसरा विकल्प यह है कि पीएम आवास योजना की धनराशि जारी करें।’’

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन अभी शुरू नहीं हुआ है। तीसरा विकल्प यह है कि आप (शाह) यहां से चुनाव लड़ें और मुझे हराएं। मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा।’’

दिन के दौरान मेमारी में शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी उन्हें (अभिषेक) पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हर कोई शाह के जैसा नहीं है।

बनर्जी ने दावा किया, ‘‘आप अपने बेटे को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। सभी आपके जैसे नहीं हैं। आप कभी किसी आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे। आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जेल गये थे। हमें आपसे नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है।’’ केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव हैं।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध