केन्द्र का बयान, राज्यों और निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.33 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2021

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी 2.33 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक मौजूद है। मंत्रालय ने बताया कि 52.40 करोड़ से अधिक खुराके सभी माध्यमों से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दी गई है और 8,39,780 खुराकें अभी और दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरत का राष्ट्रीय जूनियर चयनसमिति का अध्यक्ष बनना तय

इनमे से कुल 50,51,29,252 खुराकों का इस्तेमाल हुआ है, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं। कोविड-19 रोधी टीकों की 2.33 करोड़ से अधिक खुराक अभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास मौजूद हैं। मंत्रालय के अनुसार, केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण का विस्तार करने और उसकी गति बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

बुमराह को कब, कैसे खिलाना है, इसके लिए अक्ल चाहिए: रवि शास्त्री ने किस पर साधा सीधा निशाना

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत