पीएम मोदी एक अप्रैल को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, गुजरात के 55 लाख से ज्यादा बच्चे लेंगे भाग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2022

गांधीनगर। गुजरात के विभिन्न स्कूलों के 55 लाख से ज्यादा बच्चे एक अप्रैल को टीवी और एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को देखेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा पिछले चार साल से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मां के शव को चारपाई पर उठाकर गांव ले गई मजबूर बेटी, मदद का हाथ न बढ़ाकर बनाते रहे लोग वीडियो

वाघानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्टेडियम के मौजूद छात्रों से परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने और ध्यान केंद्रित करने के मुद्दे पर छात्रों से बातचीत करेंगे। वाघानी ने कहा, “गुजरात के कक्षा छह, सात, आठ और नौ के 55.86 लाख से ज्यादा छात्र एक अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा में भाग लेंगे। राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चालू हो गई है इसलिए इन कक्षाओं के छात्र कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

प्रमुख खबरें

नायडू का दावा, भारत की सभ्यतागत शक्ति और युवा बल बनेगा विश्वगुरु, आरएसएस के प्रयासों की सराहना

मोहन भागवत बोले: भारत को सिर्फ महाशक्ति नहीं, विश्व गुरु बनने का समय आया

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय