नासिक में 6,000 से अधिक जिलेटिन छड़ें और 2,200 डेटोनेटर बरामद, सात लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2025

महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक गांव में बिना अनुमति के रखी गयीं 6,000 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर पुलिस ने जब्त किए तथा इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

धिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को वाडीवरहे थाना क्षेत्र के सरुल शिवर गांव में छापेमारी के बाद यह जब्ती की गई। एक अधिकारी ने बताया, “गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने एक सितंबर को छापेमारी कर 49 डिब्बे बरामद किए जिनमें 6,125 जिलेटिन की छड़ें, 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 150 मीटर डीएफ वायर थे। इनकी कुल कीमत 95,750 रुपये है।”

उन्होंने बताया कि आरोपियों के घरों और उनके पीछे टिनशेड में जिलेटिन की छड़ें, अमोनियम नाइट्रेट व डेटोनेटर लापरवाही से रखे हुए पाए गए। पुलिस ने बताया कि गोरख बाजीराव धागे (34), विकास नवले, ओमकार कैलास नवले (23), गौरव मोहन नवले (32), दीपक दशरथ क्षीरसागर (32) के पास जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और डीएफ तार मिले।

पुलिस के मुताबिक, इन्होंने बिना लाइसेंस के इन्हें रखा था जबकि उन्हें पता था कि इससे विस्फोट हो सकता है और जान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने बताया कि अमित अजमेरा और कोठावड़े नाम का एक व्यक्ति भी मामले में आरोपी है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125, 284, 288 और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 बी (1) (बी) और धारा पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद