योगी पर ओवैसी का पलटवार, कहा- CM की तरह बोलें, नफरत न फैलाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने खिलाफ की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान उनके पिताजी का देश है और कोई यहां से भाग नहीं रहा है। ऑल इंडिया मजलीस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख तेलंगाना में एक रैली के दौरान आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। दरअसल, आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर भाजपा इस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आती है तो ओवैसी को निजाम की तरह ही भागना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: राजभर ने योगी के बयान को बताया गलत, कहा- भगवान को जातियों में नहीं बांटें

ओवैसी ने कहा, ‘हिंदुस्तान मेरे अब्बा का मुल्क है...हिंदुस्तान मेरे डैडी का मुल्क है...हिंदुस्तान मेरे पापा का मुल्क है...हिंदुस्तान मेरे पिताजी का मुल्क है।’ उन्होंने कहा कि क्या आप मुझे भगा दोगे? रविवार रात चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबान बोल रहे हैं और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वह इतिहास को लेकर अनजान हैं। उन्होंने कहा कि योगी कहते हैं अगर भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आती है तो ओवैसी को निजाम की तरह ही भागना पड़ेगा। पहली बात तो यह कि आप (आदित्यनाथ) इतिहास में शून्य हैं। अगर आप नहीं पढ़ सकते हैं तो पढ़े लिखे लोगों से पूछिये...।

हैदराबाद से सांसद ने कहा कि क्या आपने (इतिहास) पढ़ा है। आपको मालूम होना चाहिए निजाम ने हैदराबाद नहीं छोड़ा और मीर उस्मान अली खान को ‘राज प्रमुख’ बनाया गया और जब चीन के साथ लड़ाई हुई तब इन्हीं निजाम ने अपना सोना दिया और आप कहते हैं कि निजाम भाग गये थे...वह भागे नहीं थे। उन्होंने कहा कि अगर आदित्यनाथ चाहते हैं तो वह उनके साथ निजाम की कब्र पर आ सकते हैं और फूल चढ़ा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में जगहों का नाम बदलने की आदित्यनाथ की योजना का उपहास उड़ाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘लेकिन क्या आप आयेंगे...? आप तो कब्र का नाम बदलने को भी कह सकते हैं।’

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने बजरंगबली को बताया दलित, ब्राह्मण समाज ने भेजा नोटिस

उन्होंने कहा, ‘योगी, आप एक मुख्यमंत्री हैं... एक मुख्यमंत्री की तरह बोलें... आपके निर्वाचन क्षेत्र में सैकड़ों बच्चे हर दिर इनसेफलाइटिस (जापानी बुखार) से मर रहे हैं... गोरखपुर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है। आपको इसकी फिक्र नहीं है लेकिन आप यहां आते हैं और नफरत की दीवार बनाने की बात करते हैं... यह नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी की जुबान है... और यह नरेन्द्र मोदी की मानसिकता बोल रही है।’ एआईएमआईएम प्रमुख ने यह भी कहा कि कोई यहां से भाग नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘आप एक सांसद को भगाने की बात कर रहे हैं... उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुन लीजिए, यह मेरा धार्मिक विश्वास है कि पैगंबर आदम जब जन्नत से धरती पर उतरे, तो सबसे पहले हिंदुस्तान आये। हिंदुस्तान मेरे पिता का देश है और कोई भी मुझे यहां से भगा नहीं सकता।’

उन्होंने कहा, ‘हम लोग जब खुद को हिंदुस्तानी बुलाते हैं तो फख्र महसूस करते हैं... लेकिन आप कहते हैं कि आप ओवैसी को भगा देंगे।’ ओवैसी ने कहा, ‘अल्लाह मोदी को हरायेगा... अल्लाह नायडू (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू) की तौहीन करेगा... अल्लाह राहुल (कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी) को हरायेगा और अल्लाह मजलिस की जीत तय करेगा।’ एआईएमआईएम प्रमुख के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने भी आदित्यनाथ को उनकी टिप्पणियों को लेकर आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘एक और आया...वह क्या कपड़े पहनता है... वह भाग्य से मुख्यमंत्री बन गया और वह कह रहा है कि निजाम की तरह वह ओवैसी को भगा देंगे।’

इसे भी पढ़ें: चुनावों के वक्त भाजपा को याद आए राम, सरयू के तट पर भरी हुंकार

उन्होंने कहा, ‘आप कौन हैं? आपकी क्या हैसियत है? आपकी तरह 56 (2014 लोकसभा चुनावों से पहले मोदी की 56 इंच का सीना संबंधी टिप्पणी का जिक्र करते हुए) आये और चले गये। ओवैसी को छोड़िए...ओवैसी की एक हजार पीढियां इस देश में रहेंगी और आपसे लड़ेंगी। हम आपको बाहर कर देंगे। हम भागने वालों में से नहीं हैं।’ 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा का चुनाव सात दिसंबर को होगा और चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की