By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2019
नयी दिल्ली। आतिथ्य सेवा से जुड़ी कंपनी ओयो ने बुधवार को कहा कि कमरों की संख्या के लिहाज से वह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बन गयी है। ओयो के पास 8,50,000 कमरे हैं। ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि छह वर्ष की अवधि में उसने 800 से अधिक शहरों, 23,000 ओयो ब्रांड के होटल और 8,50,000 कमरों तक अपनी उपस्थिति बढ़ायी है।
इसे भी पढ़ें: चीन में ओयो का कारोबार, दो साल में करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश
कंपनी ने कहा कि डेढ़ अरब डॉलर के मजबूत बही-खाते से वृद्धि को मजबूती मिल रही है। ओयो होटल्स एंड होम के संस्थापक और सीईओ (समूह) रितेश अग्रवाल ने कहा, हमारे ग्राहकों और रीयल इस्टेट के मालिकों का प्यार और समर्थन देखकर मैं अभिभूत हूं, जिससे हमें कमरों के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बनने में मदद मिली।