Char dham यात्रा के लिए अपने होटलों की संख्या को दोगुना करेगी ओयो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2023

नयी दिल्ली। होटल बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ओयो ने उत्तराखंड की चार धाम यात्रा-2023 के लिए अपनी संपत्तियों की संख्या को दोगुना करने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड मांग देखने को मिलती है, जिसके मद्देनजर उसने यह कदम उठाया है। वर्तमान में कंपनी के ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर (उत्तराखंड), केदारनाथ, जोशीमठ और उत्तरकाशी में 40 होटल हैं, जिन्हें दोगुना करके 80 किया जाएगा।

उत्तराखंड धाम यात्रा हिमालय में ऊंचे स्थान पर स्थित चार पवित्र तीर्थों की आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा है। इन तीर्थस्थलों में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ शामिल हैं। यहां हर साल दुनियाभर से लाखों तीर्थयात्री आते हैं। उत्तराखंड सरकार के अनुसार, इस वर्ष की यात्रा के लिए 16 लाख श्रद्धालु पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं और आने वाले महीनों में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंड के तहत 675 उत्पादों को लाने पर विचार जारी: Goyal

ओयो ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चार धाम यात्रा के लिए बुकिंग में 206 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। सालाना आधार पर 186 प्रतिशत की वृद्धि के साथ श्रीनगर (उत्तराखंड) के लिए बुकिंग सबसे आगे रही है। इसके बाद ऋषिकेश और हरिद्वार का स्थान है। कंपनी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण मौसम परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अब भी चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

बैन भी नहीं रोक पाया धुरंधर की रफ्तार! पाकिस्तान में बनी अब तक की सबसे ज्यादा पायरेटेड भारतीय फिल्म

सावधान! क्या वाकई अंडा खाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा? जानिए FSSAI की फाइनल रिपोर्ट

Saudi ने भगाए पाकिस्तान के 56000 भिखारी, अजरबैजान ने भी कसी नकेल

Radhika Apte का खुलासा- बेहतरीन फिल्में देने वाली इंडस्ट्री में झेली असहज स्थितियां, बताया अपना संघर्ष