हेराल्ड मामले पर पी चिदंबरम ने साधा मोदी प्रधानमंत्री पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2018

नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड’ मामले में उच्चतम न्यायालय के ताजा फैसले को ‘सरकार की जीत’ करार दिए जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि जिस किसी ने भी प्रधानमंत्री को इस मामले में ब्यौरा दिया है वह बर्खास्त किए जाने का पात्र है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिस किसी ने भी उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को आयकर मामलों को लेकर हुई कार्यवाही के बारे में उन्हें (मोदी को) जानकारी दी है वह बर्खास्त किए जाने का पात्र है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्हें किसी ने यह जानकारी नहीं दी और प्रधानमंत्री का खुद का यह निष्कर्ष था कि वह उच्चतम न्यायालय में जीत गए, तो सरकार हटाए जाने की पात्र है।’’ दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा और कहा कि एक 'चाय वाले' की हिम्मत से इस मामले में सरकार की उच्चतम न्यायालय में जीत हुई है। मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप भी लगाया। 

 

यह भी पढ़ें: जो अमेठी में कुछ नहीं कर पाए, वे MP, राजस्थान के लिए क्या करेंगे: शिवराज सिंह चौहान

 

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता आस्कर फर्नांडीज के खिलाफ 2011...12 का कर आकलन दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी।

 

प्रमुख खबरें

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए दावा किया पक्का, मार्कस स्टोयनिस का बेहतरीन प्रदर्शन

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE