पी. हरिकृष्णा टाटा स्टील शतरंज में नौंवे स्थान पर रहे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2017

विज्क आन जी। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा का टाटा स्टील शतरंज में अभियान अंतिम दौर में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर लोएक वान वेली से हारकर निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी के कुल छह अंक थे और वह आठवें स्थान पर थे लेकिन नीदरलैंड के अनीष गिरी ने उन्हें नौंवे स्थान पर धकेल दिया। इस हार से हरिकृष्णा को 13 दौर के बाद नौंवे स्थान से संतोष करना पड़ा।

काले मोहरों से खेल रहे हरिकृष्णा ने नीदरलैंड के प्रतिद्वंद्वी की बराबरी करने की कोशिश की। लेकिन लोएक अंत में बेहतर साबित हुए और जीत दर्ज करने में सफल रहे। हरिकृष्णा ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज का मैच कठिन था। लोएक बहुत बढ़िया खेला और मुझे मौका नहीं दिया।’’ 2770 ईएलओ रेटिंग वाले इस भारतीय ने एक दौर जीता जबकि 10 में ड्रा खेला और दो बाजियां गंवा दी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा