आवश्यक बदलाव के बगैर राजस्थान में रिलीज नहीं होगी पद्मावती: वसुंधरा राजे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि पद्मावती फिल्म में आवश्यक बदलाव किये बगैर उसे प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि गत 18 नवंबर को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को लिखे गये पत्र के अनुसार जब तक सुझावों पर अमल नहीं किया जाता, तब तक राजस्थान में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इससे पहले कल देर रात गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि फिल्म वितरकों ने स्वेच्छा से ही पद्मावती फिल्म के वितरण को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हर हालत में बहाल रखा जाएगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह सुझाव दिया था कि फिल्म पद्मावती एवं इसके कथानक पर प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और समाज के प्रतिनिधियों की एक समिति द्वारा इसकी समीक्षा कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि राजपूत समाज की भावनाएं आहत ना हों।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील