Pahalgam Attack: उमर अब्दुल्ला ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई, बोले- मेहमानों को ऐसे जाता देख दिल टूट रहा

By अंकित सिंह | Apr 23, 2025

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद कल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। एक पत्र में, जिसकी एक प्रति समाचार एजेंसी-कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर (केएनओ) के पास है, उमर अब्दुल्ला ने बैठक के लिए सभी राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सांसदों और विधानसभा में विपक्ष के नेता को आमंत्रित किया है। यह बैठक कल दोपहर 3:00 बजे श्रीनगर में एसकेआईसीसी में आयोजित की जाएगी। 

 

इसे भी पढ़ें: थैंक यू पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा! झारखंड के मुस्लिम शख्स ने किया खून खौलाने वाला ट्वीट, उठा ले गई पुलिस


यह बैठक स्थिति पर चर्चा करने, आतंकवादी कृत्य की संयुक्त निंदा व्यक्त करने तथा शांति, न्याय और लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए आगे के मार्ग पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई गई है। उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए खच्चर चालक के जनाजे की नमाज में बुधवार को हिस्सा लिया। पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने घातक हमला किया था। मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। 


अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि शायद उसने (शाह को) उन्हें (आतंकियों को) रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की इसलिए उसे निशाना बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी। मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे।” पहलगाम स्थित पर्यटक स्थल बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए हमले में सैयद आदिल एकमात्र स्थानीय व्यक्ति था, जिसकी मौत हुई। हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

 

इसे भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान के दौरान चली गोलियां


वहीं, एक एक्स ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकी हमले के बाद घाटी से हमारे मेहमानों का पलायन देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन साथ ही हम पूरी तरह से समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। जबकि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच NH-44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ा गया है। मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया है ताकि पर्यटक वाहन निकल सकें। यह नियंत्रित और व्यवस्थित तरीके से करना होगा क्योंकि सड़क अभी भी कई जगहों पर अस्थिर है और हम सभी फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम इस समय वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारा सहयोग करेगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी