Pahalgam Terror Attack: अखिलेश यादव बोले- कोई इससे राजनीतिक लाभ ना ले

By अंकित सिंह | Apr 24, 2025

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि सर्वदलीय बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव राम गोपाल यादव मौजूद रहेंगे और बैठक में समाजवादी पार्टी का पक्ष रखेंगे। हम इस घटना की निंदा करते हैं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उनका मुख्य उद्देश्य भय पैदा करना, व्यापार को प्रभावित करना है। इसके साथ ही अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि इस घटना से किसी भी राजनीतिक दल को राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, कराची में करने जा रहा है सरफेस टू सरफेस मिसाइल टेस्ट


सपा प्रमुख ने कहा कि ऐसी घटना की हम लोग निंदा करते हैं, सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे आतंकवादियों के खिलाफ क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी।

 

इसे भी पढ़ें: आदिल, अली और हाशिम… पहलगाम हमले के आतंकियों का फोटो जारी, जानकारी देने पर 20 लाख इनाम का ऐलान


केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी तथा उनके विचार सुनेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभवत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे। सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की है। पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। 

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत