'पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाए, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए', ओवैसी की केंद्र सरकार से मांग

By रेनू तिवारी | Jul 17, 2025

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का "बदला" लिया जाना चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सुरक्षा चूक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है, जहाँ 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। हैदराबाद के सांसद ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की हालिया टिप्पणी को लेकर भी उन पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकी हमले में "सुरक्षा विफलता" की ज़िम्मेदारी वह लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: Apple के iPhone 17 में मिल सकता है अपग्रेडेड चिपसेट, जानें कब लॉन्च हो सकता है?

 

 वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में बुधवार रात तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का उदाहरण है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी खुद लिए जाने संबंधी कथित टिप्पणी के लिए ओवैसी ने उन पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: Odisha Student Suicide | ओडिशा में आत्मदाह करने वाली छात्रा के भाई ने दर्ज कराई साइबर उत्पीड़न की शिकायत, सुरक्षा की मांग की

ओवैसी ने कहा, ‘‘सिन्हा घटना के लगभग तीन महीने बाद ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। अगर वह इसके लिए ज़िम्मेदार हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।’’ केंद्र की ओर इशारा करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर जारी रखें। हम आपसे तब तक सवाल करेंगे जब तक वे चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते जिन्होंने 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर मार डाला। उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण है।

इसके अलावा ओवैसी ने कहा कि वह भाजपा नेताओं को बताना चाहते हैं कि देश को चीन और पाकिस्तान से खतरा है। उन्होंने पूछा, "आप उन लोगों पर ध्यान दीजिए जो देश के लिए खतरा पैदा करते हैं। आप देश के अंदर क्या कर रहे हैं?" वक्फ कानून को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि यह एक "काला कानून" है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री