Prabhasakshi NewsRoom: पाक सेना प्रमुख Asim Munir ने फिर उगला ज़हर, Kashmir में आतंकवाद को बताया 'जायज संघर्ष'

By नीरज कुमार दुबे | Jun 30, 2025

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर ज़हर उगला है। कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी में एक भाषण के दौरान मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को “वैध संघर्ष” करार देते हुए पाकिस्तान के खुलेआम समर्थन को जायज़ ठहराया है। अपने भाषण में असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में "न्यायपूर्ण समाधान" का समर्थक है और यह संघर्ष संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की इच्छाओं के अनुरूप है। हाल ही में वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किये गये लंच के बाद से उत्साहित चल रहे मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के न्यायसंगत समाधान का प्रबल पक्षधर है और हम कश्मीरियों के लिए राजनीतिक, नैतिक और राजनयिक समर्थन जारी रखेंगे। यही नहीं, मुनीर ने इस कथित "संघर्ष" को क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एक शर्त बताया, जिससे स्पष्ट होता है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों को शांति स्थापना का रास्ता मानते हैं।


अपने भाषण में मुनीर ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा किए गए “गंभीर उकसावों” के बावजूद संयम और परिपक्वता दिखाई और क्षेत्रीय शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखा। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान पाकिस्तान ने भारत को “दृढ़ और निर्णायक जवाब” दिया।

इसे भी पढ़ें: Asim Munir ने America यात्रा के दौरान पाकिस्तानी राजनीति में जो रायता बिखेरा है, उसे साफ करने में जुटे हैं Shehbaz Sharif

हम आपको बता दें कि असीम मुनीर के इस बयान को भारत में एक और उकसावे की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। यह बयान घाटी में शांति की कोशिशों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही पाक सेना प्रमुख का यह नवीनतम बयान पाकिस्तान की उसी पुरानी नीति की पुष्टि करता है, जिसके तहत वह कश्मीर में आतंकवाद को "जन आंदोलन" बताकर दुनिया की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करता है।


हम आपको यह भी याद दिला दें कि असीम मुनीर ने अप्रैल महीने में भी इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मेलन में भड़काऊ बयान दिया था। उस बयान के बाद ही पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। उस समय मुनीर ने कहा था कि हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग राष्ट्र हैं, जिनका धर्म, संस्कृति, सोच और आकांक्षाएँ पूरी तरह अलग हैं और इसी सिद्धांत के आधार पर पाकिस्तान का निर्माण हुआ था। हम आपको बता दें कि सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि पाक सेना प्रमुख के ऐसे बयान आतंकियों को परोक्ष रूप से उकसाते हैं। 


बहरहाल, जनरल असीम मुनीर के इस तरह के बयान आतंकवाद को खुलेआम समर्थन देने जैसा है। इससे यह भी साफ होता है कि पाकिस्तान की सेना आज भी अपनी पुरानी नीति पर कायम है। साथ ही ऐसे बयानों और उसके बाद होने वाली घटनाओं से भारत-पाक संबंधों में सुधार की उम्मीदें धुंधली हो जाती हैं और यह पूरे दक्षिण एशिया की शांति के लिए खतरा बनता है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी