अब कौन सी साजिश करने वाला है पाकिस्तान? पाक सेना प्रमुख Asim Munir ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

By रेनू तिवारी | Jun 08, 2025

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की। सेना ने एक बयान में कहा कि बातचीत के दौरान जनरल मुनीर ने सैनिकों के उच्च मनोबल, परिचालन तैयारियों और सतर्कता की सराहना की।

सेना ने एक बयान में कहा कि बातचीत के दौरान जनरल मुनीर ने सैनिकों के उच्च मनोबल, परिचालन तैयारियों और सतर्कता की सराहना की। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बयान में कहा कि वह सैनिकों के साथ ईद-उल-अजहा मनाने के लिए नियंत्रण रेखा पर सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा कर रहे थे। बयान में कहा गया है कि जनरल मुनीर ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों और अधिकारियों से कहा कि अपने प्रियजनों से दूर ईद मनाना, राष्ट्रीय सेवा के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह, चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

मुनीर ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने हाल के संघर्ष में हुई जानमाल की क्षति का बदला लेने के लिए भारत को ‘‘करारा जवाब’’ दिया है। बाइस अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था तथा सात मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर सटीक हमले किए।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में फिर बढ़ा तनाव! प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की धमकी दी, पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया, इंटरनेट भी हुआ बंद

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गये थे। दस मई को दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। मुनीर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख की भी पुष्टि की तथा कश्मीरी लोगों को समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। भारत का कहना है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और हमेशा रहेंगे।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज