पाक सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2016

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने उत्तर-पश्चिमी कबायली इलाके में अफगानिस्तान की सीमा से सटे पहाड़ी क्षेत्रों एवं खबर एजेंसी में आतंकवादियों के खिलाफ आज आक्रामक कार्रवाई शुरू की। यह अभियान खबर की राजगल घाटी में छेड़ा गया है जहां वर्ष 2015 में सेना द्वारा कब्जा जमाये जाने से पहले आतंकवादियों की अच्छी खासी मौजदूगी थी। यह घाटी सात कबायली जिलों में से एक है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट आसिम सलीम बाजवा ने कहा, ‘‘खबर एजेंसी में ऊंची पहाड़ियों और सभी मौसमों के अनुकूल दरे में आतंकवादी मुहिम से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए और राजगल घाटी में सैनिकों की तैनाती के उद्देश्य से पाक-अफगान सीमा क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया गया है।’’

 

यह क्षेत्र दुर्गम पहाड़ी दरें और घनी वन घाटियों के लिए जाना जाता है, जो आतंकवादियों को छिपने, प्रशिक्षण लेने और सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए प्राकृतिक आश्रय प्रदान करता है। सेना ने पेशावर में स्कूल पर हमले के बाद खबर 2 के नाम से खबर में निर्णायक अभियान शुरू किया था जो जुलाई 2015 में समाप्त हुआ। इससे सरकार को अफगान सीमा के निकट के सामरिक इलाके तिराह घाटी में अपना कब्जा मजबूत करने में मदद मिली। पाकिस्तान अफगानिस्तान पर खबर के जरिए आतंकियों को हमले के लिए भेजने का आरोप लगाता रहा है।

 

प्रमुख खबरें

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?

धमाकेदार फॉर्म में विराट कोहली, कोच बोले- 2027 वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया: आज से आपकी यात्रा होगी महंगी, जानें कितना?