पाक ने 1,100 मेगावाट की क्षमता वाले नवनिर्मित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरना शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कराची में चीन की मदद से निर्मित 1,100 मेगावाट की क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ईंधन भरना शुरू कर दिया है। मीडिया में बुधवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के मुताबिक, अप्रैल 2021 में इस संयंत्र का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया जाना है। संयंत्र का परीक्षण करने के लिए ईंधन भरने का कार्य शुरू किया गया है। नवनिर्मित कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र इकाई-दो (के-2) में ईंधन भरने का कार्य मंगलवार को शुरू किया गया। इससे पहले पाकिस्तान परमाणु नियामक प्राधिकरण से ईंधन भरने की अनुमति ली गई।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल की नीरा टंडन होंगी अमेरिका की बजट डायरेक्टर, बाइडेन ने किया नामित

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक ईंधन भरने का कार्य शुरू किए जाने के समय चीन और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह संयंत्र चीनी एचपीआर-1000 प्रौद्योगिकी पर आधारित है और यह अत्याधुनिक सुरक्षा विशेषताओं से लैस यह तीसरी पीढ़ी का विद्युत उत्पादन संयंत्र है।

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े