गोरी लड़कियों को ड्रग्स देते हैं, रेप करते हैं पाकिस्तानी, ब्रिटेन की गृह मंत्री के बयान से PAK को लगी मिर्ची

By अभिनय आकाश | Apr 06, 2023

पाकिस्तान ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुषों के बारे में की गई ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के बयान को भेदभावपूर्ण बताते हुए सुएला ब्रेवरमैन खारिज कर दिया। इस्लामाबाद के विदेश कार्यालय (एफओ) के प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि उन्होंने "बेहद भ्रामक तस्वीर पेश की, जो ब्रिटिश पाकिस्तानियों को लक्षित करने और उनके साथ अलग व्यवहार करने के इरादे का संकेत देती है। ब्रेवरमैन प्रणालीगत नस्लवाद और समुदायों के यहूदी बस्ती पर ध्यान देने में विफल रही हैं और ब्रिटिश-पाकिस्तानियों द्वारा ब्रिटिश समाज में किए जा रहे जबरदस्त सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक योगदान को पहचानने से अनजान हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को दी जा रही खोखली धमकी, चीनी घुसपैठ पर क्या? सामना में उद्धव गुट ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

ब्रेवरमैन ने कहा था कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी पुरुष सांस्कृतिक दृष्टिकोण के मामले में ब्रिटिश मूल्यों पर खरे नहीं उतरते। पाक के विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा, 'कुछ व्यक्तियों के आपराधिक व्यवहार को गलत तरीके से पेश कर पूरे समुदाय को वैसा बता दिया। ब्रिटिश गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने युवा लड़कियों का शोषण करने वाले गिरोहों की कई रिपोर्टों के बाद बाल यौन शोषण को समाप्त करने के लिए नई योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुष ग्रूमिंग गिरोह के सदस्य हैं जो कमजोर अंग्रेजी लड़कियों का पीछा करने, बलात्कार करने, नशा देने और उन्हें नुकसान पहुंचाने में शामिल हैं। मंत्री ने ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुषों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों में ज्यादातर ब्रिटिश पाकिस्तानी पुरुष शामिल होते हैं। 

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना