By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2016
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा कि उसने कश्मीर में ‘‘भारत की भयंकर ज्यादतियों’’ को रेखांकित करते हुए अरब लीग को पत्र लिखा है और उसके सदस्य देशों से हस्तक्षेप करने को कहा है। विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीत ने अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेट को लिखे एक पत्र में कहा कि घाटी में मौजूदा अशांति ‘‘लगातार एवं लंबे समय से चले आ रहे कश्मीरियों के अलगाव को जाहिर करती है।’’
सलाहकार ने जोर दिया कि कश्मीर में मौजूदा हालात कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का वह अधिकार देने से भारत के लगातार इनकार का परिणाम हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों में उसे देने का वादा किया गया था। अजीज ने यह भी कहा कि बड़े स्तर पर हो रहा स्वाभाविक विद्रोह यह दर्शाता है कि कश्मीर का संघर्ष पूरी तरह से उसके भीतर से उत्पन्न हुआ है और उसे आतंकवाद के समान नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि अरब लीग देशों से भारत से यह अपील करने का आग्रह किया जाता है कि वह कश्मीर में ‘‘रक्तपात एवं नरसंहार’’ रोके और यूएनएससी के लंबित प्रस्ताव लागू करे। यह पत्र कश्मीर मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शामिल करने का पाकिस्तान का ताजा प्रयास है। इससे पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में हालात के बारे में संयुक्त राष्ट्र को भी पत्र लिखा था।