आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने खटखटाया IMF का दरवाजा, 6 अरब डॉलर की मांग रहा भीख

By निधि अविनाश | Oct 04, 2021

आर्थिक तंगी से गुजर रहा पाकिस्तान अपने हालात को सुधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के साथ आने वाले आगामी हफ्तों में बातचीत शुरू करने वाली है। मीडिया की खबरों ने इसकी जानकारी दी है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, पांच दिनों की यह बैठक 4 अक्टूबर से शुरू होगी और इस वर्चुअल वार्ता में आईएमएफ की टीम दोहा और कतर से शामिल होगी। अगर पाकिस्तान की IMF के साथ बैठक सफल हुई तो पाक को तत्काल एक अरब डॉलर का और कर्ज देगा।

पाकिस्तान और IMF का करार

आपको बता दें कि पाकिस्तान और IMF के बीच जुलाई 2019 में 6 अरब डॉलर के लोन के लिए करार किया था। जून से अगस्त तक दोनों पक्षों के बीच कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री शौकत तारिन 15 अक्टूबर को वाशिंगटन में शीर्ष आईएमएफ प्रबंधन के साथ आमने-सामने की बैठक करेंगे।पाकिस्तान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसके तहत यूरोपीय संघ ने पाकिस्तानी चावल की एक खेप को खारिज कर दिया है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सितंबर से पाकिस्तानी अकाउंट्स ने भारतीय खाद्य उत्पादों का बहिष्कार कर भारत को बदनाम करना शुरू कर दिया है।  पाकिस्तान के इस नापाक चाल के तहत भारतीयों व्यवसाय का बहिष्कार करना आर्थिक पहलू के साथ जुड़ा हुआ है।

प्रमुख खबरें

नेहरू की उदासीनता, लोहिया का प्रयास, शांतिप्रिय भारत के हमले से घबराए पुर्तगाली, आजादी के 14 साल बाद गोवा के लिए जब चलाया गया ऑपरेशन विजय

Chenab River Water को लेकर Pakistan ने किया जल-विलाप, India का सख्त स्टैंड- पानी बहेगा लेकिन हमारी शर्तों पर

T20 World Cup और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कल होगा टीम इंडिया का ऐलान, गिल पर सबकी निगाहें

भारत के भगोड़े London में नाच रहे हैं, Vijay Mallya के जन्मदिन पर Lalit Modi ने दी शानदार दावत