सईद के खिलाफ कार्रवाई में ''पाक'' कोे गंभीरता दिखानी चाहिए: भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2018

नयी दिल्ली। जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को मुंबई हमले का ‘मुख्य षणयंत्रकारी’ करार देते हुए भारत ने आज कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान को गंभीरता दिखानी चाहिए और बेकार के बहानों में नहीं पड़ना चाहिए। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब अमेरिका ने इस्लामाबाद से स्पष्ट रूप से कहा है कि हाफिज सईद ‘आतंकवादी’ है और कानून के मुताबिक उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा था कि सईद के खिलाफ कोई मामला नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज कहा, ‘सईद वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकवादी है। वह 2008 के मुंबई हमले का मुख्य षणयंत्रकारी है और पाकिस्तान को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता के पूरा करना है तथा उसके खिलाफ कार्रवाई करने में गंभीरता दिखानी होगी और बहाने बनाने छोड़ना होगा।’

 

अब्बासी ने एक साक्षात्कार में कहा था, ‘हाफिज सईद साहिब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है। जब कोई मामला दर्ज हो, तभी कार्रवाई की जा सकती है।’ इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा था, ‘हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के कारण उसे लक्षित प्रतिबंधों के लिए ‘यूएनएससी 1267, अलकायदा प्रतिबंध समिति’ की सूची में शामिल किया गया है।’