भारत की मिसाइल से सहमा पाक, कहा- भारत हमारा कश्मीर हथिया लेगा, एयरफोर्स डिप्टी चीफ को किया बर्खास्त

By अभिनय आकाश | Mar 15, 2022

नौ मार्च को गलती से भारत की तरफ से मिसाइल पाकिस्तान में दाग दिया गया। जिसके बाद से ही इसको लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। हालांकि भारत की तरफ से इसे रूटीन मेटेंनेस के दौरान गलती से मिसाइल के फायर होने की बात कही जा रही है। लेकिन पाकिस्तान इतना परेशान हो गया कि उसने अपने एयरफोर्स के डिप्टी चीफ और दो मार्शल को बर्खास्त कर दिया है। पाकिस्तान ने मिसाइल को लेकर वक्त रहते पता न लगाने की वजह से एयरफोर्स के अधिकारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है। 

पूर्व हाई कमिश्नर को खतरनाक साजिश की आशंका

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रह चुके अब्दुल बासित ने इसे भारत की खतरनाक साजिश करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भारत की तरफ से गलती से चली मिसाइल को लेकर कहा कि 22 फरवरी 1994 को भारत की संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसमें कहा गया था कि उन्हें पीओके वापस लेना है। खाली मिसाइल दागकर पाकिस्तानी फौज की तैयारियों का जायजा तो नहीं लिया जा रहा था? उन्होंने कहा कि अगर ये सच है तो बेहद खतरनाक खबर है।  

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने भारत में पेट्रोल की कीमत इतनी बताई कि लोग परेशान होकर गूगल करने लगे

संसद में रक्षा मंत्री ने दिया बयान

राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मैं 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। यह घटना निरीक्षण के दौरान एक मिसाइल के अनजाने में छोड़े जाने से संबंधित है। नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था। हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं और ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं। इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है। हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा। 

पाकिस्तान ने किया था मिसाइल दागने का दावा

पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि हरियाणा के सिरसा से पाकिस्तान के मिंया चन्नू के अंदर मिसाइल दागी गई है। 124 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत का मिसाइल पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में गिरा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गयी तथा गिर गयी।  

प्रमुख खबरें

Vidisha से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री Shivraj Chauhan ने विधानसभा से इस्तीफा दिया

Kerala में बीजेपी का खाता खोलने वाले Suresh Gopi बने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री

‘रेलवे पूरी तरह लावारिस’, केंद्र की दिलचस्पी केवल केवल किराया बढ़ाने में है: Mamata

Jharkhand के पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर