By Kusum | Oct 20, 2023
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेल जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पहले 10 ओवरों में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला जो कि एक रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान इस जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन बना डाले। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहले 10 ओवरों में 80 रन बनाए थे और ये मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया था।