पाकिस्तान और श्रीलंका ने बारिश से धुले मैच में अंक बांटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2019

ब्रिस्टल। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।बारिश के कारण मैदान खेलने लायक नहीं था। अंपायर नाइजेल लोंग और इयान गोल्ड ने मैदान का दो बार मुआयना करने के बाद शाम तीन बजकर 46 मिनट पर इसे रद्द करने का फैसला किया, इससे दोनों टीमों ने दो अंक बांट लिये। आसमान पर तब भी बादल छाये हुए थे जब 20-20 ओवर का मैच कराने के लिये मैदान का अंतिम मुआयना हुआ।

 

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने एक मैच जीता है और एक मैच गंवाया है। पाकिस्तान को शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि उसने प्रबल दावेदार इंग्लैंड को 14 रन से शिकस्त दी थी। श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार गयी थी लेकिन उसने अफगानिस्तान पर 34 रन की जीत से अपना अभियान फिर पटरी पर वापस कराया। 

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi