T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, लेकिन खेलने पर सरकार की 'नो एंट्री' का सस्पेंस

By Ankit Jaiswal | Jan 25, 2026

पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर इस वक्त थोड़ी धुंधली नजर आ रही हैं। टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन यह अभी भी तय नहीं है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा भी या नहीं। मौजूद जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, हालांकि बोर्ड और सरकार के बीच अंतिम फैसला अब भी लंबित है।


बता दें कि बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के ठीक एक दिन बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी के बयान ने पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बावजूद बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड जारी किया, जो 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ की टीम से काफी मिलती-जुलती है। इस सूची से केवल तेज गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर को बाहर रखा गया है।


मुख्य चयनकर्ता आक़िब जावेद ने साफ किया कि टीम का ऐलान सरकार के फैसले से जुड़ा नहीं है। उनके मुताबिक, चयनकर्ताओं का काम सिर्फ टीम चुनना है और भागीदारी पर अंतिम फैसला सरकार लेगी। गौरतलब है कि ICC ने सभी टीमों के लिए 30 जनवरी की डेडलाइन तय की है, ऐसे में पाकिस्तान के पास इंतजार का वक्त बेहद सीमित था।


समय की कमी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर चयन पर नहीं पड़ सका। इसी वजह से बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हारिस रऊफ को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली हैं। रऊफ का पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एशिया कप फाइनल था, जहां भारत के खिलाफ अंतिम ओवरों में उनका महंगा स्पेल पाकिस्तान को भारी पड़ा था। इसके बाद से वह टीम की प्राथमिकता सूची में पीछे चले गए।


इसके उलट बाबर आज़म को एक बार फिर मौका मिला है, जबकि उनका बिग बैश सीजन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 11 पारियों में 202 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103 रहा, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे कम रहा है। एक मुकाबले में स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर उनकी नाराज़गी भी चर्चा में रही थी।


गौरतलब है कि यह बाबर आज़म का चौथा टी20 वर्ल्ड कप होगा, लेकिन पहली बार वह कप्तान की भूमिका में नहीं होंगे। इस बार टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी गई है। 

 

तेज गेंदबाजी विभाग में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सलमान मिर्ज़ा को तरजीह दी गई है, जबकि स्पिन आक्रमण में शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद और उस्मान तारीक को शामिल किया गया है। 


पाकिस्तान का वर्ल्ड कप अभियान 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मुकाबले से शुरू होना है। हालांकि, टीम मैदान पर उतरेगी या नहीं, इसका जवाब अब भी सरकार के फैसले पर टिका हुआ है।


पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम:

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, सलमान मिर्ज़ा, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान (विकेटकीपर), साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारीक

प्रमुख खबरें

77वां Republic Day: European Union को न्योता, जानें भारत की इस कूटनीति के गहरे मायने

Iran-USA Tension: अमेरिकी वॉरशिप की घेराबंदी के बीच बंकर में ख़ामेनेई में शिफ्ट

T20 World Cup controversy: पाकिस्तान की भागीदारी पर सस्पेंस, PCB पर उठे सवाल

T20 World Cup से बाहर होने के बाद शाकिब अल हसन का नाम, बीसीबी की रणनीति पर सवाल