By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने देश के रक्षा बजट में लगभग 10 प्रतिशत बढोत्तरी करने की घोषणा की है। सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 5600 अरब रुपये का बजट संसद में पेश किया। वित्त मंत्री मिफताह इस्माइल ने 2018-19 के लिए आम बजट किया। उन्होंने कहा कि बजट का कुल परिव्यय 5,661 अरब रुपये है जो कि पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि ‘2018-19 के लिए रक्षा बजट को 999 अरब रुपये से बढ़ाकर 1100 अरब रुपये किया गया है।'