पाकिस्तान ने FATF को सौंपे 22 सवालों के जवाब, क्या ब्लैक लिस्ट का हटेगा ठप्पा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के शेष बचे 22 सवालों का जवाब दे दिया है। इसमें आतंकवाद रोकने और मनी लांड्रिंग को रोकने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का ब्योरा शामिल है।  समाचार चैनल जियो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान ने एफएटीएफ के 22 सवालों का जवाब दे दिया है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान के बीच फिर शुरू हुई बातचीत, पाकिस्तान ने किया स्वागत

आंतकवादियों के वित्त पोषण पर नजर रखने वाला पेरिस का संगठन पाकिस्तान फरवरी 2020 तक निगरानी सूची में रखा है। संगठन ने अक्टूबर आगाह किया था कि अगर पाकिस्तान 27 प्रश्नों की सूची में से 22 सवालों का जवाब नहीं दिया तो उसे काली सूची में डाला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर स्वीडन के राजा ने नहीं दिया कोई जवाब, कहा- यह एक राजनीतिक मुद्दा

रिपोर्ट में पाकिस्तान के उन समूह के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है। पाकिस्तान को पिछले साल जून में निगरानी सूची में रखा गया था और उसे अक्टूबर 2019 तक उसे पूरा करने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर ईरान और उत्तर कोरिया के साथ काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी थी।

 

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद